Wednesday, July 10, 2019

क्या अच्छा होना बेवकूफी है ?

क्या अच्छा होना बेवकूफी है ?

मुझे लगता है कि आपको अच्छा होना ही चाहिए, परंतु तब तक जब तक कि कोई आपका फायदा न उठाने लगे ।
किसी के लिए अच्छे बनने के चक्कर में खुद को पायदान न बनने दें ।
दूसरों की सहायता करना बहुत अच्छी बात है, पर इसका मतलब वो आपको फ़ॉर ग्रांटेड (आसानी से उपलब्ध) न लेने लगें ।
इस पर एक बहुत अच्छी किताब है जिसका नाम है, No More Mr. Nice Guy.
मैंने इस किताब का हिंदी में सार अपने एक वीडियो में दिया है, आप उसे भी देख सकते हैं।



बाकी अच्छा या सरल होना अपने आप में एक बहुत अच्छी बात है, परंतु हमें ये ध्यान रखना होगा, कि बाकी दुनियाँ में सभी लोग सरल नहीं हैं, और वो आपका उपयोग अपने फायदे के लिए कर सकते हैं । आप सरल और निश्छल होने के कारण, भलमनसाहत में उनकी सहायता करते हैं, परंतु उनके हिसाब से वो आपको बेवकूफ बना रहे हैं ।
इसलिए ध्यान रखने वाली बात ये है कि आप सरल रहें परंतु दूसरों के उद्देश्यों को भी समझते रहें ।
वो कहते हैं न कि "आप शाकाहारी हैं, इसका मतलब ये नहीं है कि शेर आपको नहीं खायेगा।" अतः सबको अपने जैसा समझने की भूल न करें । फिर सरल रहते हुए भी कोई आपको बेवकूफ नहीं बना सकेगा ।

No comments:

Post a Comment

खुश रहना सरल है, कैसे ? देखें यह वीडियो ।

4 वो तरीके जिसके बाद आप हमेशा खुश रहेंगे । Watch this video... Its Simple to be Happy |  खुश रहना सरल है !