Saturday, December 30, 2023

आप और तू का फ़र्क़

 ये पंक्तियाँ कुछ उन लोगों के लिए जो सामने वाले की नम्रता को उसकी कमज़ोरी समझते हैं और अपना बड़प्पन दिखाने के लिए तू-तड़ाक और असम्मानजनक शब्दों एवं हावभाव से हावी होने की कोशिश करते हैं ।

तो प्रस्तुत है, "आप और तू का फ़र्क़" ...

"आप" ने मुझे "तू" कहकर,

कोई बड़ा काम नहीं किया है ।

फ़र्क़ सिर्फ इतना है कि मुझे माँ की सीख याद है, और आपने भुला दिया है ।

और मैंने, "आप" को "आप" कहा, मतलब यह नहीं कि आप बहुत बड़े हैं,

बस इस "आप" के और "तेरे" बीच, मेरे संस्कार खड़े हैं । नमस्ते ।

-स्वप्निल तिवारी

खुश रहना सरल है, कैसे ? देखें यह वीडियो ।

4 वो तरीके जिसके बाद आप हमेशा खुश रहेंगे । Watch this video... Its Simple to be Happy |  खुश रहना सरल है !