ज़्यादातर लोग जीवन में सिर्फ इसलिए असफल हो जाते हैं क्योंकि वे बदलाव को स्वीकार नहीं कर पाते ।
ONLY CHANGE IS CONSTANT IN THIS WORLD.
मेरा चीज़ किसने हटाया, या Who Moved my cheese एक ऐसी किताब है, जो आपको बदलाव को स्वीकार करना, और उसके साथ खुद को बदलना सिखाती है । वो भी एक छोटी सी कहानी के माध्यम से । ये बहुत ही छोटी सी एक पुस्तक है, जिसे आप चंद घण्टे में ही पढ़ सकते हैं । परंतु अगर इसकी सीख को आत्म साथ कर सके तो आपका जीवन बदल सकता है । हर व्यक्ति को चाहे बच्चा हो या बड़ा, ये पुस्तक अवश्य पढ़नी चाहिए ।
मैंने इसके सार का एक छोटा सा वीडियो भी बनाया है, वो भी देख सकते हैं ।
No comments:
Post a Comment