अगर पैसा कमाने का सबसे आम तरीका पूछें तो भारत में ये है, 12वीं या ग्रेजुएशन तक पढ़ाई करो, फिर कोई भी नौकरी पाओ, उसमें खुद को रगड़ो, पैसा कमाओ और फिर बूढ़े होक रिटायर हो जाओ और पाने बच्चों पर आश्रित रहो ।
पर सच कहूँ तो इसमें पैसा कमाया नहीं जाता, बस ज़िन्दगी गुज़ारने लायक ही बच पाता है ।
अगर पैसा सच में कमाना है, तो पैसिव इनकम सबसे कारगर तरीका है । और लोगों में भी इसकी अवेयरनेस बढ़ रही है ।
पैसिव इनकम मतलब वो कमाई जिसके लिए आपको अपने समय को बेचना नहीं पड़ता। मतलब जिस समय आप स्वयं न भी कार्य कर रहे हों, तो भी आपकी कमाई होती रहेगी ।
ये कई किताबों, जैसे रिच डैड-पुअर डैड, 4 hour workweek, FU money, इत्यादि में देखने और सीखने को मिलता है।
बुक्स से रॉयल्टी, यूट्यूब, टिक टॉक, रोपोसो वीडियोस, मकान किराये से देना आदि पैसिव इनकम के कुछ ज़रिये हैं ।
पैसिव इनकम पर मैंने कुछ वीडियोस भी बनाये हैं, उन्हें मेरे यूट्यूब चैनल पर विजिट कर, देख सकते हैं ।
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteSir pahale logo ko Setup taiyar karana chahiye
ReplyDeletephir automode par pasa aapake liye kam karega aap paise ke liye nahi