सभी जगह महंगाई बढ़ने के साथ, अब टेलीकॉम भी इससे अछूता नहीं रह है ।
अगर सच कहें, तो लोगों की जेब थोड़ी ढीली तो ज़रूर होगी, लेकिन टेलीकॉम सेक्टर के लिए ये बहुत बड़े सहारे की तरह है ।
पिछले कुछ दिनों में टेलीकॉम सेक्टर काफी फिनांशिएल दबाव में था । नई तकनीक, 4G और 5G की बढ़ती ज़रूरतें और ग्राहकों की संख्या और एक्सपेक्टशन्स को देखते हुए टेलीकॉम में इंवेस्टमेंट्स की ज़रूरत बहुत ज़्यादा थी, और इसलिये ये रेट्स तो बढ़ने ही थे ।
वैसे भी आपको शायद पता हो, कि भारत ही आज भी एक ऐसा देश है जहां टेलीकॉम रेट्स इतने कम हैं ।
अब ये बढ़त किसी भी वजह से हो लोगों को थोड़ी तकलीफ तो होगी, पर लंबे समय में ग्राहकों को बेहतर सेवा के रूप में ये फायदा पहुंचाएगा, ऐसी हम आशा कर सकते हैं ।
हमारे ब्लॉग से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें !
No comments:
Post a Comment