इसके दो पहलू हैं !
हम जब भी सफल व्यक्ति को देखते हैं, तो हमें सिर्फ उनकी सफलता ही नज़र आती है ।
उसके पीछे जो उसने हज़ारों पल मेहनत के जिये, या वो कठिन निर्णय लिए, रिस्क लीं, वो हमारे सामने नहीं होता तो हमें ये लगने लगता है कि देखो, कल तक तो साईकल पे घूमता था आज इस पर bmw भी है ।
( There is no overnight success)
साथ में ये भी कहना चाहूंगा कि कई बार एक जैसी मेहनत करने वालों के पास भी सफलता एक जैसी नहीं मिलती ।
वहाँ मैं समझता हूँ कि जो एक सफल व्यक्ति के पास होता है, वो होता है समुचित मार्गदर्शन। इसलये ही कहते हैं कि हमारी ज़िंदगी में एक सही मार्गदर्शक (mentor) का होना बहुत ज़रूरी है ।
तभी हम सही समय पर सही जगह हो सकेंगे । (Being at the right place, at the right time) ! और यही सफलता का सबसे बड़ा मंत्र है ।
सही समय पर, सही जगह होना ।
No comments:
Post a Comment