Monday, October 14, 2019

सबसे सस्ती वेबसाइट का जुगाड़

8000 रु साल से सिर्फ 799 रु साल के खर्च में वेबसाइट 

दोस्तों,
हम सभी की इच्छा होती है, हमारी भी कोई वेबसाइट हो, जिसके द्वारा हम कुछ एक्स्ट्रा इनकम कमा सकें !

हालाँकि वेबसाइट बनाना भी कोई बहुत मुश्किल काम नहीं रह गया है, और आप भी बहुत ही आसानी से कुछ ड्रैग and ड्राप टूल्स के माध्यम से वेबसाइट बना सकते हैं,

जैसे wordpress या wix.com के द्वारा !

इसमें आने वाला खर्च कुछ इस प्रकार होता है,

१) डोमेन नाम :- आपको अपनी वेबसाइट का जो भी नाम चुनना है वो आपको सालाना बेसिस पर पेमेंट के द्वारा लेना पड़ता है ! एक तरह से लीज पर मान लें ! जैसे मेरी वेबसाइट का नाम मैंने gyankidukaan चुना है ! तो ये मुझे godaddy या bigrock या किसी भी डोमेन नाम सेल् करने वाली कंपनी से लेना पड़ता है !

अब स्कीम में ये पहले साल तो आपको शायद 99 रु या 199 में मिल जाएगा पर अगले साल से ही आपको इसकी प्राइस 799 रु के आसपास पड़ेगी !

२) दूसरा बड़ा खर्च आता है वेबसाइट होस्टिंग स्पेस का ! आसान भाषा में वो जगह जहाँ आप अपनी वेबसाइट बनायेंगे ये आपको पहले साल करीब 5000 या 6000 रु  के आसपास पड़ेगी फिर दुसरे साल से सालाना करीब 8000 रु आपको देने पड़ेंगे ! और ये मैं बेसिक वेबसाइट की बात कर रहा हूँ !

मतलब टोटल करीब 9 से 10 हज़ार रु साल का खर्च आएगा ! और वो भी तब जब आप स्वयं वेबसाइट बनायेंगे ! जो इतना मुश्किल नहीं है !

मैंने भी पहले यही किया था ! और अपनी ब्लॉग्गिंग वेबसाइट gyankidukaan wordpress से बनायीं थी !
और हर साल करीब 10000 रु का खर्च करता था !

पर अब मैंने ये जुगाड़ अपनाया है,
मैंने सिर्फ डोमेन नाम का पैसा देने का निश्चय किया ! जो सिर्फ 800 रु साल के आसपास पड़ता है !
और अपने blogs को फ्री ब्लॉग्गिंग साईट ब्लॉगर.com पर बनाना शुरू कर दिया ! इससे मेरा साईट का मैक्सिमम खर्चा बच गया !

अब आप पूछेंगे तो मैंने डोमेन नाम क्यों ख़रीदा !

इसका कारण सिंपल है ! मैंने gyankidukaan डोमेन नाम लेकर उसमें डोमेन फोर्वार्डिंग की फैसिलिटी एक्टिवेट कर दी है ! और उसको अपने इस फ्री ब्लॉग gyankidukaan.blogspot.in पर फॉरवर्ड कर लिया है !

अब जो भी व्यक्ति ब्राउज़र में  gyankidukaan.in डालता है, वो सीधे मेरे इस ब्लॉग पर आ जाता है !

मैं भी अपने इसी एड्रेस नाम  gyankidukaan.in को ही फैला रहा हूँ ! ताकि यूजर को सिर्फ यही एड्रेस याद रहे !

 अब आगे भविष्य में मुझे लगा की मैं अपनी वेबसाइट का स्कोप और features बढ़ाना चाहता हूँ तो मैं अपनी wordpress वेबसाइट का होस्टिंग प्लान ले लूँगा और इस डोमेन नाम को उस वेबसाइट से लिंक कर दूंगा, तो मेरे यूजर को नाम सिर्फ gyankidukaan ही याद रखना होगा और वो सीधे मेरी नयी वेबसाइट पर पहुँच जाएगा !

इस तरह से अभी मैंने अपने 8000 रु साल की बचत कर ली और अपना पूरा ध्यान कंटेंट बनने और आप तक नयी बातें पहुँचाने में लगाना शुरू कर दिया है !

आपको मेरा ये आईडिया कैसा लगा कृपया कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं !

नीचे लिंक पर क्लिक करके आप मेरा ब्लॉग सब्सक्राइब कर सकते हैं, ताकि कोई भी नया gyan जब भी मैं पोस्ट करूं तो आप तक पहुँच जाएगा !

धन्यवाद दोस्तों !

Click here to subscribe gyankidukaan blog

Click here to visit my youtube channel  


With Love,















खुश रहना सरल है, कैसे ? देखें यह वीडियो ।

4 वो तरीके जिसके बाद आप हमेशा खुश रहेंगे । Watch this video... Its Simple to be Happy |  खुश रहना सरल है !